बिना कीमत चुकाए SUCCESS हासिल नहीं होगी HINDI MOTIVATIONAL
हर सफलता की कुछ न कुछ कीमत होती है और वो कीमत चुकाए बिना आप उस सफलता को हासिल नहीं कर सकते .
आपकी लाइफ कैसे होगी ये इस बात पर डिपेंड करता है की आपने अपनी लाइफ में कैसे डिसीजन लिए इमेजिन कीजिये की आपने पानी की एक छोटी सी नाली बनाई और उसमे पानी भर दिया- अब ये पानी उसी तरफ जायेगा जिस तरफ आपने इस पानी के जाने के लिए रास्ता बनाया है.
Sacrifice |
जिंदगी भी बिलकुल इस पानी की तरह ही है इसके लिए आपको रास्ता बनाना होगा और जैसा रास्ता आप बनायेंगे ये उसी तरफ बढतीचली जाएगी. इसकीअपनी कोई मर्जी
नहीं है- अगर आप ये decide करते हैं की आप कोई रास्ता नहीं बनायेंगे तो ये जहाँ है वहीँ पर धीरे धीरे ख़तम हो जायेगी यां फिर इसको सही या गलत जिस तरफ भी रास्ता मिलेगा ये उसी तरफ बहना शुरू कर देगी.
तो आज ही decide कीजिये खुद के लिए वो रस्ता तय कीजिये जिसके अन्दर चलते हुए आपको अपनी मजिल तक पहुंचना है. खुद को हालातों के या वक्त के सहारे मत छोड़िये क्यूंकि वक्त वो समन्दर है जिसमे हर दिन लाखों लोग गुम हो जाते है.
हमारे डिसीजन ही हमारी जिंदगी का सबसे अहम् पार्ट हैं. यहीं मेन ड्राइविंग फाॅर्स है जो ये तय करती है की हमारी जिंदगी कैसी होगी.
कहते हैं 1 मिनट में जिंदगी नहीं बदलती लेकिन उस 1 मिनट में लिया गया एक सही डिसीजन जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकता है, पर प्रॉब्लम ये है की लोग कंफ्यूज रहते हैं, सबके दिमाग में बहुत सारे आइडियाज होते हैं लेकिन किस पर काम करना है ये decide नहीं हो पाता , और ये इसलिए decide नहीं हो पाता क्यूंकि हमारी इच्छाशक्ति कमजोर होती है, हम पाना तो सब कुछ चाहते हैं लेकिन इसके लिए sacrifice कुछ नहीं करना चाहते.
तो दोस्तों अगर जिंदगी बदलना चाहते हो तो आज ही अपने लिए कुछ चीजे decide कर लीजिये. और जैसा की मैंने शुरुयात में कहा था ये याद रखिये की हर सफलता की कुछ न कुछ कीमत होती है और वो कीमत चुकाए बिना आप उस सफलता को हासिल नहीं कर सकते .
दोस्तों आपको ये articel कैसा लगा हमें जरूर बताएं
bahut accha
ReplyDelete