Hindi Stories with moral( हिंदी कहानी

दोस्तों हम आपके साथ ३ हिंदी कहानियाँ  Hindi Stories with moral 1Control your anger Hindi story  2. Enjoy life Hindi kahani 3. Never give up Motivational Hindi story share कर रहे है ये हिंदी कहानी Hindi Kahaniya आपको अपने लक्ष्य की तरफ ले जाने में मदद करेंगी.

Hindi Stories with moral( हिंदी कहानी )




Hindi Stories with moral( हिंदी कहानी.Enjoy youre life
Motivational story in hindi

Enjoy life Hindi Story( चिड़िया की परेशानी
)

एक चिड़िया थी वह बहुत उच उड़ती इधर उधर चहचहाती रहती कभी इस टहनी पर कभी उस टहनी पर फुदकती रहती पर उस चिड़िया की एक आदत थी वह जो भी दिन में उसके साथ होता अच्छा या बुरा उतने पत्थर अपने पास पोटली में रख लेती और अकसर उन पत्थरो को पोटली से निकाल कर देखती अच्छे  पत्थरो को देखकर बीते दिनों में हुई अच्छी बातो को याद करके खुश होती और खराब पत्थरो को देखकर दुखी होती |ऐसा रोज़ करती  रोज़ पत्थर इकठा करने से उसकी पोटली दिन प्रतिदिन भारी होती जा रही थी थोड़े दिन बाद उसे भरी पोटली के साथ उड़ने में दिक्कत होने लगी पर  उसे समझ नहीं आ रहा था की वह उठ क्यों नहीं पा रही
कुछ समय और बीता, पोटली और भारी होती जा रही थी  अब तो उसका जमीन पर चलना भी मुश्किल हो रहा था और एक दिन ऐसा आया की वह खाने पीने का इंतज़ाम भी नहीं कर पाती अपने लिए और अपने पत्थरो के बोझ तले मर गयी

Moral Of the Story


दोस्तों ऐसा ही हमारे साथ होता है जब हम पुरानी बातो की पोटली अपने साथ रखते है अपने वर्तमान का आनंद लेने की जगह भूतकाल की बातो को ही सोचने में लगे रहते हैं इस पल का आन्नद लीजिये

Control your Anger Hindi story ( सारे रिश्ते टूट गए )


एक बार एक बहुत सुन्दर लड़की थी वह इतनी सुन्दर थी जो भी उसे देखता देखता ही रह जाता पर उसे गुस्सा बहुत आता था | गुस्से में वह किसी से कुछ भी कह देती घर के सबलोग उसकी इस आदत से बहुत परेशां थे एक बार उसके पिता ने उसे सबक सिखाने की सोचा उसके पिता ने उसे कुछ कील और हतोड़ा दिया और कहा एक महीने तक हम एक एक्टिविटी करेंगे जिसमे तुम्हे बस एक महीने तक गुस्सा कम करना है उसके बाद तुम चाहो जितना गुस्सा कर सकती हो  और जब भी तुम्हे गुस्सा आये और तुम किसी से बुरी तरह बोल दो तो एक कील दीवार में लगा देना और कोशिश करनी है गुस्सा कम करने की लड़की  तैयार हो गयी उसे जब भी गुस्सा आता और वह किसी को कुछ बोल देती तो एक कील दिवार में लगा देती पहले दिन उसने दीवार में ३० कील लगा दी पर धीरे  धीरे दिवार में लगने वाली कील काम होने लगी  १५ ही दिन में उस लड़की ने सबसे बुरी तरह बोलना काम कर दिया अब उसके पिता ने उससे कहा की अगर तुम एक बार भी गुस्सा का करना होने पर किसी से बुरी तरह न बोलो तो अपने द्वारा लगायी हुई कील में से एक कील निकाल देना  लड़की ने वैसे ही किया १ महीने के अंत तक दीवार से सब कील निकल गयी लड़की बहुत खुश हुई की वो इस गेम में जीत गयी अर अपने पिता जी से कहने लगीदेखिये सब कील दीवार से निकल गयी उसके पिता ने कहा दीवार से कील तो निकल गयी पर क्या दीवार पहले जैसी सुन्दर दिख रही है दीवार में जगह जगह निशान पढ़ गए हैं पिता ने अपनी बेटी को समझाया इसी तरह जब तुम किसी पर गुस्सा करती हो तो तुम्हारे रिश्तो में भी ख़राब निशान छूट ही जाते है और एक दिन यही निशान रिस्तो को भी ख़राब कर देते हैं लड़की के बात समझ में आ गयी और उसने उस दिन से गुस्सा करना बहुत कम कर दिया

Moral of the Story दोस्तों हम सभी का भी यही हाल होता है हम जिस पर गुस्सा कर सकते है उससे बहुत उल्टा सीधा कह देते हैं और अपने रिश्तो को ख़राब कर देते हैं गुस्सा करने की हम आदत बना लेते है और जिसे हम दवा सकते है उसी पर गुस्सा करते हैं जैसे की ऑफिस में बॉस ने कुछ  कह दिया हम उससे कुछ नहीं कह सकते तो घर आकर बच्चो को बिना किसी गलती के ही डांट देते हैं इसलिए अपनी इस ख़राब आदत को रिश्तो के ख़राब होने से पहले ही सुधार लीजिये 

Hindi Stories with moral 2 ( हिंदी कहानी )

Never give up Hindi Story ( हाथी क्यों हारा
)

एक बार एक व्यक्ति, एक हाथी को रस्सी से बांध कर ले जा रहा था एक दूसरा व्यक्ति इसे देख रहा था उसे बढ़ा आश्चर्य हुआ की इतना बढ़ जानवर इस हलकी से रस्सी से बंधा जा रहा है दूसरे व्यक्ति ने हाथी के मालिक से पूछा ” यह कैसे संभव है की इतना बढ़ा जानवर एक हलकी सी रस्सी को नहीं तोड़ पा रहा और तुम्हरे पीछे पीछे चल रहा है


हाथी के मालिक ने बताया जब ये हाथी छोटे होते हैं तो इन्हें रस्सी से बांध दिया जाता है उस समय यह कोशिश करते है रस्सी तोड़ने की पर उसे तोड़ नहीं पाते बार बार कोशिश करने पर भी यह उस रस्सी को नहीं तोड़ पाते तो हाथी सोच लेते है की वह इस रस्सी को नही तोड़ सकते और बढे होने पर

दोस्तों इस कहानी से मै आपको बताना चाहता हु की हम्हे ज़िन्दगी मे कभी हारना नहीं चाहिये कोशिस करते रहेना है
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

1 comments: