रहने दो माँ बाप के हात मे डोर motivational story in hindi

हेओ दोस्तों कैसे हो आप सब_रहे ने दो माँ बाप के हात मे डोर Motivational Story In Hindi



 दोस्तों हमारे माँ बाप हमारे बहुत से कामो में रोक टोक करते है वे हमें अक्सर कहते रहते है ऐसा मत करो वैसा मत करो ये गलत है ये सब करके क्या हमारे माँ बाप हमें आगे बढ़ने से रोक रहे है इसका फैसला हम बाद में करेंगे पहले मैं आपको एक Motivational Story सुनाता हूँ क्या हमारे माँ बाप हमें आगे बढ़ने से रोक रहे है

रहने दो माँ बाप के हात मे डोर motivational story in hindi,success of life
Success life

 Students Motivational Story in Hindi



एक बार की बात है एक पिता अपने बेटे के साथ पतंग उड़ा रहा था पतंग आसमान में बादलो को छूती हुई हवा के साथ लहरा रही थी कुछ समय बाद बेटे ने पिता से बोला  पिताजी पतंग धागे की वजय से ऊपर नहीं जा पा रही है हमें इस धागे को तोड़ देना चाहिए इसके टूटते ही पतंग ऊपर चली जायेगी

पिता ने तुरंत ही धागे को तोड़ दिया पतंग धागे के साथ ऊपर जाने लगी लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो लहराकर नीचे आने लगी और दूर कहि जाकर जमीन पर गिर गयी बेटे ने पिता से पूछा ऐसा क्यों हुआ यह नीचे क्यों आ गयी

आपकी जिंदगी की डोर motivational story in hindi

रहने दो माँ बाप के हात मे डोर motivational story in hindi,success of life
Great men

उसके पिता ने उससे कहा जिंदगी में हम जिस ऊँचाई पर है। वहाँ हमे अक्सर लगता है की कुछ चीजे जिनसे हम बँधे हुए है वे हमे जिंदगी की ऊँचाइयों को छूने से रोक रही है जैसे  माता पिता अनुशासन परिवार आदि। इसलिए हम सोचते है। की हमें उनसे आजाद हो जाना चाहिएर

हने दो माँ बाप के हात मे डोर motivational story in hindi


जिस प्रकार पतंग धागे से बँधी हुई है ठीक उसी प्रकार हम भी इनसे बंधे हुए है वास्तव में यही वो धागा होता है जो हमें उस ऊँचाई पर बनाये रखता है अगर तुम इस धागे को तोड़ दोंगे। तो तुम एक बार तो उस पतंग की तरह ऊंचाई पर जाओगें। लेकिन बाद में उसी पतंग की तरह कहि दूर जमीन पर गिर जाओगें

 समझो अपनों की फीलिंग motivational story in hindi


जब तक वह पतंग धागे से बंधी रहेगी तब तक वह आसमान की ऊंचाइयों को छूती रहेगी ठीक उसी प्रकार अगर तुम भी जीवन में ऊंचाइयों पर बने रहना चाहते हो तो इन धागो से रिस्ता मत तोड़ना क्योकि जीवन में सफलता पुरे परिवार के संतुलन से मिलती है

दोस्तों इस Motivational Story से मैं आपको ये समझाना चाहता हूँ की हमारे माँ बाप हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक रहे है वे तो रोक टोक करके उस धागे को टूटने से बचाना चाहते है क्योकि वे जानते है की अगर ये धागा टूट गया तो तुम जीवन की ऊंचाइयों को कभी भी नहीं छू पाओगें

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment